जब कान में गलती से कुछ वस्तु डाल लेते हैं तो उसे निकालना मुश्किल हो जाता है क्योंकि कान की नली ठोस हड्डी की बनी होती है जिस पर पतली व नाजुक त्वचा की परत होती है|
कारण
- कान में पैनी चीज डालना
- धमाके से, सिर पर चोट से, पानी में गिरने से,
- तीर्व शोर
लक्षण
- कान में रक्तस्राव
- कान का लाल होना
- कान से साफ द्रव्य का निकलना
- चक्कर आना
- कान में दर्द
- सुनाई ना देना
- जी मिचलाना और उल्टी आना
- आवाज गूंजना
- सूजन
कान के डॉक्टरों के बारे में जानकारी पाएं| मात्र ₹50 में|
इन बातों का ध्यान रखें:
- कान से निकलने वाले किसी भी द्रव्य को रोके नहीं
- कान की नली को साफ करने या धोने की कोशिश ना करें
- कान की नली मे छोटी चिमटी से पहुंचने की कोशिश ना करें
- समय पर इलाज से कान को होने वाले नुकसान को रोका जा सकता है
उपचार
कान में वस्तु
- पीड़ित को शांत रखते हुए आश्वासन दे
- यदि वस्तु दिखाई दे रही है व आसानी से निकाली जा सकती है तो उसे सावधानी से हाथ से या छोटी चिमटी (forceps) से निकाल दे
- यदि कोई छोटी वस्तु कान के अंदर फंसी है वह दिखाई नहीं दे रही है तो उसे निकालने की कोशिश ना करें
- जिस कान में वस्तु फंसी है, उस तरफ पीड़ित का सिर झुकाए| हल्के से सिर हिलाकर वस्तु को निकालने की कोशिश करें
- यदि वस्तु बाहर नहीं आती है तो चिकित्सीय सहायता ले
कान में कीड़ा
- पीड़ित को कान में अंगुली ना डालने दे; कीड़ा काट सकता है
- जिस कान में कीड़ा फंसा है उस तरफ को ऊपर की ओर करें व देखें यदि कीड़ा अपने आप बाहर निकल जाता है
- यदि कीड़ा बाहर नहीं आता है तो कान में जैतून तेल या बेबी तेल डालें| कान में तेल डालते समय, कान के निचले हिस्से (ear lobe) को धीरे से पीछे वह नीचे की ओर घुमाएं| तेल में कीड़े को दम घुटने की वजह से वह तैरकर ऊपर आ सकता है| तेल का इस्तेमाल कान में सिर्फ कीड़े के जाने पर ही करें; कुछ वस्तुएं फूल सकती है
- यदि कीड़ा बाहर आ भी जाता है तो भी पीड़ित को चिकित्सीय सहायता दिलवाएँ ताकि कान में कोई घाव ना हो
कान के पर्दे का फटना
- पीड़ित को तीव्र दर्द होगा| साफ रूई या पट्टी कान में हल्के से रखें ताकि कान के अंदर कुछ ना जाए
- कान में कुछ तरल पदार्थ ना डालें
- चिकित्सीय सहायता ले
कान के बाहरी क्षेत्र में रक्तस्राव
- चोट पर दबाव बनाएँ जब तक रक्तस्राव रुक ना जाए
- चोट के स्थान को साफ पट्टी से ढके वह हल्के से टेप (medical tape) लगा दे
- चोट पर ठंडा दबाव दें ताकि दर्द व सूजन में कमी आ सके
- यदि कान का कोई हिस्सा कटकर अलग हो गया हो तो उसे साफ कपड़े में लपेटकर बर्फ पर रखें
- तुरंत चिकित्सीय सहायता ले
कान के अंदर से रक्तस्राव
- जिस कान से खून बह रहा है, उस और सिर झुका दे ताकि खून बाहर की और बहे| यदि पीड़ित को सिर या गर्दन में चोट लगी है तो पीड़ित को बिल्कुल ना हिलाएं
- तुरंत चिकित्सीय सहायता ले