कोरोनावायरसकोविड़-19

स्तनपान और कोविड़-19 (COVID-19) — आपके सभी सवालों के जवाब

क्या COVID-19 स्तनपान के द्वारा फैल सकता है?

अभी तक स्तन के दूध से और स्तनपान कराने से COVID-19 (संक्रमण फैलाने वाले वायरस) के संचार का पता नहीं चला है। स्तनपान रोकने या स्तनपान करने से बचने की कोई वजह नहीं है|

क्या ऐसे समुदायों में, जहां COVID-19 फैला हुआ है, माताओं को स्तनपान कराना चाहिए?

हाँ, सभी सामाजिक-आर्थिक व्यवस्थाओं में स्तनपान नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों की उत्तरजीविता बढ़ाता है और जीवनभर उनके स्वास्थ और विकास को सुनिश्चित करता हैं| स्तनपान से माताओं में भी स्वास्थ लाभ होता हैं|

अगर माँ को COVID-19 हो या इसकी आशंका हो तो क्या शिशु को जन्म के बाद तुरंत उसे माँ  के शरीर का स्पर्श प्रदान कर स्तनपान कराना चाहिए?

हाँ| तुरंत और लगातार माँ-शिशु के शारीरिक संपर्क, जिसमे कंगारू मदर केयर भी आता है, नवजात शिशुओं में शरीर का तापमान नियंत्रण करने में मदद करता हैं, जो उनकी उत्तरजीविता को बढ़ाता हैं। नवजात शिशु को माता के पास रखने से स्तनपान की जल्दी शुरूआत में मदद मितली हैं जो मृत्यु दर घटाता है।

माँ और शिशु के शारीरिक संपर्क और स्तनपान से होने वाले फायदे COVID-19 के संक्रमण और बीमारी के संभावित खतरों से कहीं अधिक हैं।

क्या COVID-19 से संक्रमित या संक्रमण के संदेहास्पद महिलाएँ स्तनपान करा सकती हैं?

हाँ| COVID-19 से संक्रमित या संक्रमण के संदेहास्पद महिलाएँ अगर चाहें तो स्तनपान करा सकती हैं। इसके लिए उन्हें :

  • नियमित रूप से अपने हाथ साबुन और पानी से धोने चाहिए या अलकोहल युक्त हैंड सैनिटाइज़र का प्रयोग करना चाहिए , विशेषकर शिशु को छूने से पहले
  • शिशु से किसी भी तरह के संपर्क के दौरान, यहां तक कि स्तनपान करते समय भी, चिकित्सीय मास्क पहनना चाहिएखाँसने या छींकने के लिए टिशू का प्रयोग करना चाहिए। फिर उसे तुरंत नष्ट करके हाथ फिर धो लेना चाहिए
  • माँ के द्वारा छुए जाने वाली सतहों की नियमित रूप से सफाई कर उन्हें असंक्रमित करते रहना चाहिए।
  • गीला होते ही चिकित्सीय मास्क को बदल देना और तुरंत नष्ट कर देना जरूरी है। मास्क का प्रयोग दोबारा नहीं करना चाहिए और ना ही उसके सामने वाले भाग को छूना चाहिए

यदि COVID-19 से संक्रमित या संक्रमण के संदेहास्पद किसी माँ के पास मास्क ना हो तो क्या उसे फिर भी स्तनपान कराना चाहिए?

हाँ | निस्संदेह, स्तनपान नवजात शिशुओं और बच्चों में मृत्यु दर को घटाता है और बच्चे का आजीवन स्वास्थ्य और दिमागी विकास सुनिश्चित करता है।

अगर माँ में COVID-19 के लक्षण दिख रह हो तो मास्क पहनना चाहिए. पर अगर यह संभव ना हो तो भी स्तनपान जारी रखना चाहिए। माँ को संक्रमण रोकने के अन्य तरीकों जैसे हाथ धोना, सतहों की सफाई, और खांसने या छींकने के लिए टिशू का प्रयोग आदि का पालन करना चाहिए।

मुझे COVID-19 का निश्चित या संदेहास्पद संक्रमण है और मैं अपने बच्चे को स्तनपान कराने में असमर्थ हूँ|मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आप COVID-19 या अन्य जटिलताओं की वजह से अपने बच्चे को स्तनपान कराने में असमर्थ हैं तो आपको किसी अन्य स्वीकार्य और सुरक्षित तरीके से अपने बच्चे को अपना दूध पिलाने के लिए मदद लेनी चाहिए। जैसे:

  • दूध स्तन से निकाल कर
  • डोनर मानव दूध से

अगर दूध निकालना या डोनर दूध देना संभव ना हो तो वेट नर्सिंग ( दूसरी महिला द्वारा बच्चे को स्तनपान कराना ) या  इन्फैन्ट फार्मूला मिल्क का प्रयोग किया जा सकता है।

मुझे COVID-19 का निश्चित या संदेहास्पद संक्रमण था और मैं अपने बच्चे को स्तनपान कराने में असमर्थ थी|मैं दोबारा स्तनपान कराना कब से शुरू कर सकती हूँ ?

जब आप स्तनपान कराने के लिए स्वस्थ महसूस करने लगें तब दोबारा स्तनपान  शुरू कर सकती हैं। COVID-19  के निश्चित या संदेहास्पद संक्रमण के बाद स्तनपान रोकने के लिए कोई निश्चित समय अंतराल निर्धारित नहीं है। इसका कोई प्रमाण नहीं है कि स्तनपान कराना माँ में COVID-19 की चिकित्सा विधि को बदल सकता है। आपके स्थान में फिर से दूध निर्मित करने के सहायता हेतु डॉक्टर से सलाह लें|

मुझे COVID-19 का निश्चित या संदेहास्पद संक्रमण है| क्या मेरे बच्चे को इन्फैन्ट फार्मूला मिल्क देना सुरक्षित है?

नहीं। नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों को इन्फैन्ट फार्मूला मिल्क देना हर स्तिथि में जोखिम भरा हो सकता हैं । इन्फेंट फार्मूला मिल्क देना का जोखिम तब और भी बढ़ जाता हैं जब घर और समुदाय की परिस्तिथि बदली हुई हो, जैसे बच्चे के बीमार होने पर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता कम होना, साफ़ पानी का अभाव और/या इन्फैन्ट फार्मूला मिल्क की आपूर्ति मुश्किल होना, महंगा हो जाना और अरक्षणीय हो जाना|
स्तनपान कराने से होने वाले कही सारे फायदे COVID-19 के संक्रमण और प्रसार के संभावित खतरों से कहीं ज्यादा अधिक हैं।